घर मे से वास्तु शास्त्र को दूर करने के उपाय
आपने कही जगहों पे वास्तु दोष के बारे में पढ़ा होगा। हो सकता है, आपको अपने घर में भी वास्तु दोष दिखाई दिये हों। अगर आप अपने घर में से वास्तु दोष दूर करना चाहते है तो आपको ये तरीके अपनाने पड़ेंगे। मनुष्य अनजाने में ऐसे कार्य कर देता है, जिससे वह वास्तु दोष से पीड़ित होने लगता है। मकान में बिना तोड़-फोड़ करे भी कुछ उपाय किय जा सकते है जिसे की वास्तु शास्त्र का दोष कम होने लग जायेगा।
1- जल का सेंवन करते वे, अपना मुँह उत्तर-पूर्व की ओर रखें।
2- भोजन करते समय थाली पूर्व-दक्षिण दिशा की ओर रखे।
3- सोते समय सिरहाना दक्षिण-पश्चिम या दक्षिण दिशा की ओर रखे।
4- घर में हनुमान जी की मूर्ति को दक्षिण-पश्चिम दिशा में स्थापित करे।
5- उन्नति के लिए घर के मुख्य द्वार पर लक्ष्मी, गणेश, कुबेर स्वास्तिक, ऊँ, एंव आदि चिन्ह बनाना लाभकारी प्रतीत होता है।
6- थोड़ा सा भोजन प्रतिदिन किसी गाय को भी खिलाना चाहिए।
7- पूजा कक्ष में शिवलिंग नही रखना चाहिए।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteNice article, Which you have shared here about the House Vastu Shastra. Thanks for sharing this article here.
ReplyDelete